जीजा पर साली को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मृतका के परिजनों ने किया प्रदर्शन

By SANDIP TIWARI | May 3, 2025 11:46 PM
feature

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मृतका के परिजनों ने किया प्रदर्शन

बनगांव.गाइघाटा थाने के सुतिया निवासी एक नाबालिग की मौत के मामले को लेकर परिजनों ने उसके जीजा पर शराब पिलाकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. शनिवार को पीड़ित परिवार ने गोबरडांगा रास्ता अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची गाइघाटा थाने की पुलिस ने अवरोध हटाया. मालूम रहे कि गत 23 अप्रैल को नाबालिग का शव फंदे से लटकता मिला था. परिवार वालों ने थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. लेकिन पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया. नाबालिग को घटना के दिन उसके रिश्तेदार के ही घर से कुछ दूर शराब पिलायी गयी थी. लड़की ने दोस्तों को फोन कर मदद मांगी थी. बाद में उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version