धनियाखाली में व्यक्तिगत रंजिश में वृद्धा की नृशंस हत्या, चार गिरफ्तार

धनियाखाली थाना क्षेत्र के सोमसपुर गांव में व्यक्तिगत आक्रोश के चलते पड़ोस में रहने वाली वृद्धा जयावती मुखोपाध्याय (77) की बेरहमी से हत्या कर दी गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 30, 2025 1:11 AM
feature

सिर पर ईंट से प्रहार कर की हत्या

प्रतिनिधि, हुगली.

धनियाखाली थाना क्षेत्र के सोमसपुर गांव में व्यक्तिगत आक्रोश के चलते पड़ोस में रहने वाली वृद्धा जयावती मुखोपाध्याय (77) की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. इस मामले में मुख्य आरोपी घनश्याम मलिक सहित चार लोगों को धनियाखाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अन्य अभियुक्तों में लक्ष्मण मांझी, सौरन मुर्मू और लक्ष्मीकांत मलिक शामिल हैं. सभी आरोपी सोमसपुर के ही निवासी हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका जयावती मुखोपाध्याय स्वभाव से कुछ खिन्न स्वभाव की थीं. आरोप है कि मुख्य अभियुक्त घनश्याम मलिक ने उसी मकान में किराये पर एक कमरा मांगा था, जहां वृद्धा रहती थीं, लेकिन उसे कमरा नहीं मिला. इसी बात को लेकर घनश्याम के मन में रंजिश पैदा हो गयी. आरोप है कि घनश्याम ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वृद्धा की सिर पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी. हुगली ग्रामीण पुलिस के डीएसपी (डीएंडटी) प्रियव्रत बख्शी ने बताया कि 26 मई की सुबह सोमसपुर निवासी जयावती मुखोपाध्याय को उनके घर से लहूलुहान हालत में बरामद किया गया था. तत्काल उन्हें धनियाखाली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसी दिन प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

गुरुवार को पुलिस ने अदालत से अनुमति लेकर आरोपियों को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर हत्या की पुनर्निर्माण प्रक्रिया (रीक्रियेशन) करायी. पूछताछ में चारों अभियुक्तों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी प्रियव्रत बख्शी ने यह भी बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट और अन्य जांच पूरी होने के बाद जल्द ही चार्जशीट अदालत में दाखिल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version