कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने लगातार दूसरे दिन यानी गत बुधवार को उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी की घटना को विफल करते हुए करीब 2.31 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जीतपुर सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ की 59वीं बटालियन के जवानों ने सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक साइकिल सवार को रोका. जांच करने पर उन्हें साइकिल के पिछले टायर में एक असामान्य उभार दिखायी दिया और जांच करने पर उसके अंदर छिपा कर रखे गये सोने के 20 बिस्कुट बरामद किये गये. जब, बीएसएफ के जवान साइकिल की जांच कर रहे थे, तभी मौके का फायदा उठा कर आरोपी वहां से भाग निकला. जब्त सोना का वजन करीब 2.36 किलोग्राम है. इसके एक दिन पहले यानी गत मंगलवार को बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना स्थित सीमा चौकी सीमा चौकी लक्ष्मीपुर क्षेत्र से 2.42 करोड़ का सोना समेत एक युवक को पकड़ा था. आरोपी और जब्त सोना को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें