हुगली. राजस्थान के फोर्ट अब्बास इलाके से एक पाकिस्तानी रेंजर जवान को भारतीय बीएसएफ ने गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद, पश्चिम बंगाल के रिसड़ा निवासी बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव के परिवार के लोगों में मन की आशा की किरण जगी है. पूर्णम पिछले 12 दिनों से पाकिस्तान की हिरासत में है. ड्यूटी के दौरान फिरोजपुर बॉर्डर से उसे पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया था. भारत की ओर से कई बार फ्लैग मीटिंग कर उसे रिहा कराने की कोशिश की गयी, लेकिन पाकिस्तान की ओर से अब तक किसी सकारात्मक पहल का संकेत नहीं मिला था. अब जब एक पाकिस्तानी जवान भारत की हिरासत में आया है, तो पूर्णम की पत्नी रजनी साव को उम्मीद है कि शायद इस जवान के बदले उनके पति को वापस लाया जा सकेगा. पूर्णम के पिता भोलानाथ साव भी आशावादी है.
संबंधित खबर
और खबरें