घटना नदिया में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हुई
हमले में बीएसएफ का एक जवान घायल
सोना तस्करी का प्रयास कर रहा था बांग्लादेशी तस्करों का दल
संवाददाता, कोलकाता
बीएसएफ की ओर से बताया गया कि बुधवार को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से बड़े परिमाण में सोने की तस्करी सीमा चौकी हालदारपाड़ा में हो सकती है. बुधवार दिन में करीब 12 बजे बीएसएफ जवानों ने पांच बांग्लादेशियों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो नदी मार्ग से भारतीय सीमा में घुस आये थे. उन्हें पकड़ने के लिए बीएसएफ के जवान आगे बढ़े, तो तस्करों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल की ओर से पंप एक्शन गन (पीएजी) से एक राउंड हवा में फायर किया गया. फायरिंग के बाद तस्कर और अधिक आक्रामक हो गये तथा बीएसएफ के एक जवान को घेरकर उस पर हमला कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है