कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने दक्षिण दिनाजपुर में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे उत्तर आगरा इलाके से दुर्लभ प्रजाति की एक छिपकली ”टोके गेको” बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस छिपकली की कीमत एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी जा रही है. बीएसएफ ने बरामद की गयी छिपकली को वन विभाग को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बीएसएफ की 79वीं बटालियन के जवान गश्त लगा रहे थे, तभी उन्होंने सीमा के पास एक संदिग्ध बक्सा देखा. जांच करने पर उस बक्से के अंदर यह दुर्लभ छिपकली मिली, जिसकी लंबाई लगभग 10 इंच है. आशंका जतायी जा रही है कि इस छिपकली को तस्करी के इरादे से सीमा के पास रखा गया था. बता दें कि ”टोके गेको” छिपकली वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची एक के तहत सबसे अधिक संरक्षित प्रजातियों में से एक है.
संबंधित खबर
और खबरें