बीएसएफ ने सीमा पर रोकी घुसपैठ

नतीजतन, घुसपैठिये फिलहाल ''नो मैंस लैंड'' में फंसे हुए हैं.

By SANDIP TIWARI | May 28, 2025 11:01 PM
feature

कोलकाता. बीएसएफ ने उत्तर बंगाल की दो सीमाओं से बांग्लादेशियों की घुसपैठ को रोकने में सफलता मिली है. घुसपैठियों को वापस लौटने में भी परेशानी हुई, क्योंकि बीजीबी ने भी उन्हें दूसरी तरफ रोक दिया. नतीजतन, घुसपैठिये फिलहाल ””नो मैंस लैंड”” में फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को कूचबिहार के सीतलकूची और सिताई सीमा से 13 बांग्लादेशियों ने राज्य में घुसपैठ करने की कोशिश की. सूचना मिलने पर 78वीं बटालियन के सिताई-पद्मा बीएसएफ कैंप के जवानों ने मौके पर जाकर उन्हें रोक दिया. सीमा पर रोके जाने के बाद घुसपैठिये बांग्लादेश लौटने की कोशिश करने लगे. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, उस समय बांग्लादेशियों को भी बीजीबी ने रोका. दोनों तरफ से रोके जाने के बाद घुसपैठिये नो मैंस लैंड में फंस गये हैं.

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, बल ने उन्हें किसी भी तरह से इस तरफ प्रवेश करने से रोकने के लिए सीमा पर कड़ा सुरक्षा घेरा बनाया है. दूसरी तरफ भी बीजीबी का कड़ा पहरा है. बांग्लादेश में अशांति के बीच राज्य में लगातार घुसपैठ की घटनाएं हो रही हैं. बीएसएफ ने कहा कि उसने इससे निबटा भी है. कई घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है. आंकड़ों के अनुसार पिछले साल जनवरी से इस साल जनवरी तक 2601 बांग्लादेशी पकड़े गये हैं. सबसे ज्यादा गिरफ्तारी पिछले साल अक्तूबर में हुई. गत महीने सीमा सुरक्षा बल ने 331 बांग्लादेशियों को पकड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version