कोलकाता. बीएसएफ ने उत्तर बंगाल की दो सीमाओं से बांग्लादेशियों की घुसपैठ को रोकने में सफलता मिली है. घुसपैठियों को वापस लौटने में भी परेशानी हुई, क्योंकि बीजीबी ने भी उन्हें दूसरी तरफ रोक दिया. नतीजतन, घुसपैठिये फिलहाल ””नो मैंस लैंड”” में फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को कूचबिहार के सीतलकूची और सिताई सीमा से 13 बांग्लादेशियों ने राज्य में घुसपैठ करने की कोशिश की. सूचना मिलने पर 78वीं बटालियन के सिताई-पद्मा बीएसएफ कैंप के जवानों ने मौके पर जाकर उन्हें रोक दिया. सीमा पर रोके जाने के बाद घुसपैठिये बांग्लादेश लौटने की कोशिश करने लगे. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, उस समय बांग्लादेशियों को भी बीजीबी ने रोका. दोनों तरफ से रोके जाने के बाद घुसपैठिये नो मैंस लैंड में फंस गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें