हल्दिया. दीघा के नये जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर लगा झंडा आकाशीय बिजली गिरने से जल गया. इस घटना पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने फेसबुक पेज पर इसे ””शुभ संकेत नहीं”” बताया है. शुभेंदु अधिकारी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ पूरे ब्रह्मांड के स्वामी हैं और तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा धर्म के साथ की गयी राजनीति उन्हें पसंद नहीं आयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर में नास्तिकों का अनधिकृत प्रवेश, मांसाहारी भोजन करके पूजा करना और रथ यात्रा के दिन रथ की रस्सियों को जूते से रौंदना घोर अन्याय और पाप है. हालांकि, दीघा जगन्नाथ मंदिर के ट्रस्टियों में से एक और कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने शुभेंदु अधिकारी की टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी ने अपने फेसबुक पेज पर झंडे की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, लेकिन उन तस्वीरों को देखकर ऐसा नहीं लगता कि झंडा जला है.
संबंधित खबर
और खबरें