कवि सुभाष से आज से चलेगी स्पेशल शटल बस सेवा

मेट्रो स्टेशन के पुनर्निर्माण तक राज्य परिवहन विभाग की वैकल्पिक व्यवस्था

By SANDIP TIWARI | August 3, 2025 10:54 PM
an image

मेट्रो स्टेशन के पुनर्निर्माण तक राज्य परिवहन विभाग की वैकल्पिक व्यवस्था कोलकाता. कवि सुभाष मेट्रो स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य के चलते गत सोमवार से स्टेशन बंद है. इससे हजारों यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए राज्य परिवहन विभाग ने राहत पहुंचाने की पहल की है. सोमवार यानी चार अगस्त से कवि सुभाष से शहीद खुदीराम मेट्रो स्टेशन तक विशेष शटल बस सेवा शुरू की जा रही है. परिवहन विभाग के अनुसार, यह सेवा तब तक जारी रहेगी, जब तक नया कवि सुभाष स्टेशन बनकर पूरी तरह तैयार नहीं हो जाता. इस प्रक्रिया में करीब नौ महीने तक का समय लग सकता है. प्रत्येक शटल बस में 32 सीटें होंगी और यात्रियों से मात्र 10 रुपये किराया लिया जायेगा. यह बस सेवा प्रतिदिन दो पालियों में चलेगी- सुबह आठ बजे से 11 बजे तक और शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक. कवि सुभाष स्टेशन दक्षिण कोलकाता का एक प्रमुख मेट्रो टर्मिनस है. यह दक्षिण 24 परगना जिले समेत आसपास के हजारों यात्रियों के लिए मेट्रो में सवार होने का मुख्य केंद्र रहा है. स्टेशन के अस्थायी रूप से बंद हो जाने से यात्रियों को वैकल्पिक परिवहन की जरूरत महसूस हो रही थी. परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया : यह निर्णय विशेष रूप से दैनिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. हमारी कोशिश है कि मेट्रो सेवा बंद रहने के दौरान यात्रियों को कम से कम असुविधा हो. महानगर के यात्री संगठनों और आम जनता ने इस वैकल्पिक व्यवस्था का स्वागत किया है और उम्मीद जतायी है कि शटल सेवा नियमित और समयबद्ध रूप से संचालित होगी, ताकि उनकी यात्रा प्रभावित न हो.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version