नंदीग्राम में रक्तरंजित हालत में व्यवसायी की मिली लाश

नंदीग्राम थाना क्षेत्र के सातेंगा गांव में एक व्यवसायी की लाश रक्तरंजित हालत में उसकी दुकान के पास से मिली है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 24, 2025 1:28 AM
an image

हल्दिया. नंदीग्राम थाना क्षेत्र के सातेंगा गांव में एक व्यवसायी की लाश रक्तरंजित हालत में उसकी दुकान के पास से मिली है. घटना गुरुवार की रात की है. मृतक का नाम आशीष गुड़िया (45) है. गुड़िया का जाना बाजार इलाके में एक रेस्तरां है. मृतक के परिजनों ने गुड़िया की हत्या करने की आशंका जतायी है. परिजनों का आरोप है कि भेकुटिया इलाके के निवासी शेख राजू ने गुड़िया के पास सोने की नकली अंगूठी बंधक रखकर कुछ रकम उधार लिये थे. गुड़िया को जब अंगूठी के सोने के नकली होने की बात का पता चला, तब उसने राजू को दुकान पर बुलाया था. परिजनों ने आशंका जतायी है कि मामले को लेकर हुए अनबन के कारण ही राजू ने गुड़िया की हत्या कर दी होगी. हालांकि. यह अभी जांच का विषय है.

स्थानीय भाजपा नेता ममता पात्र ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान केवल नंदीग्राम ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है. उन्होंने गुड़िया की अस्वाभाविक मौत के लिए पुलिस व प्रशासन को ही उन्होंने जिम्मेदार ठहराया है. इधर, भाजपा नेता के आरोपों को आधारहीन करार देते हुए तृणमूल नेता शेख काजेहर ने कहा कि पुलिस व प्रशासन अपना काम कर रहा है. घटना की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version