हल्दिया. नंदीग्राम थाना क्षेत्र के सातेंगा गांव में एक व्यवसायी की लाश रक्तरंजित हालत में उसकी दुकान के पास से मिली है. घटना गुरुवार की रात की है. मृतक का नाम आशीष गुड़िया (45) है. गुड़िया का जाना बाजार इलाके में एक रेस्तरां है. मृतक के परिजनों ने गुड़िया की हत्या करने की आशंका जतायी है. परिजनों का आरोप है कि भेकुटिया इलाके के निवासी शेख राजू ने गुड़िया के पास सोने की नकली अंगूठी बंधक रखकर कुछ रकम उधार लिये थे. गुड़िया को जब अंगूठी के सोने के नकली होने की बात का पता चला, तब उसने राजू को दुकान पर बुलाया था. परिजनों ने आशंका जतायी है कि मामले को लेकर हुए अनबन के कारण ही राजू ने गुड़िया की हत्या कर दी होगी. हालांकि. यह अभी जांच का विषय है.
संबंधित खबर
और खबरें