205 एकड़ भूमि में बनेगा नया औद्योगिक पार्क
संवाददाता, कोलकाताराज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, कई कंपनियों ने राज्य सरकार से उद्योग लगाने के लिए रानीगंज में जमीन मुहैया कराने का आवेदन किया था, इसके बाद ही राज्य सरकार ने जमीन की खोजबीन शुरू की थी.
राज्य सरकार द्वारा यहां पांचवां औद्योगिक पार्क बनाने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर में दुर्गापुर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, आसनसोल में ढाकेश्वरी कॉटन मिल प्रीमिसेस, पानागढ़ इंडस्ट्रीयल पार्क – नॉर्दन साइड, पानागढ़ इंडस्ट्रीयल पार्क – साउदर्न साइड स्थापित किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है