ड्रग्स मामलों में लापरवाही बरतने वाले 17 पुलिस अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

राज्य में मादक पदार्थ से जुड़े मामलों की जांच में लापरवाही की घटना सामने आने के बाद कलकत्ता हाइकोर्ट ने विभिन्न जिलों के 17 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. हाइकोर्ट ने इन अधिकारियों को कम से कम छह महीने के लिए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भेजने का आदेश दिया है, ताकि उन्हें ड्रग्स से जुड़े मामलों की उचित जांच प्रक्रिया का विशेष प्रशिक्षण दिया जा सके.

By BIJAY KUMAR | June 28, 2025 11:10 PM
an image

कोलकाता.

राज्य में मादक पदार्थ से जुड़े मामलों की जांच में लापरवाही की घटना सामने आने के बाद कलकत्ता हाइकोर्ट ने विभिन्न जिलों के 17 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. हाइकोर्ट ने इन अधिकारियों को कम से कम छह महीने के लिए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल भेजने का आदेश दिया है, ताकि उन्हें ड्रग्स से जुड़े मामलों की उचित जांच प्रक्रिया का विशेष प्रशिक्षण दिया जा सके. प्रशिक्षण में सफल हुए अधिकारियों को ही भविष्य में ऐसे मामलों की जांच या छापेमारी में शामिल किया जायेगा.

डोमकल, भीमपुर, चाकुलिया सहित कई थानों के मामलों में एक जैसी स्थिति देखी गयी, जहां जिस अधिकारी ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था, वही अधिकारी ट्रायल के दौरान आरोपी को पहचान नहीं पाया. इस गंभीर चूक को देखते हुए हाइकोर्ट ने 2023 में ही सख्त कदम उठाने के संकेत दे दिये थे.

डीजीपी व कोलकाता पुलिस आयुक्त को भी किया सतर्क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version