Calcutta High Court : संदीप घोष ने फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ने के लिये खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Calcutta High Court : संदीप घोष के अधिवक्ता ने हाइकोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की है, जिस पर शुक्रवार को हाइकोर्ट में न्यायाधीश विभाष पटनायक की अवकाशकालीन बेंच पर सुनवाई होने की संभावना है.

By Shinki Singh | October 17, 2024 6:51 PM
an image

Calcutta High Court : पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म-हत्या व अस्पताल में आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पूर्व अध्यक्ष संदीप घोष अब आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. पारिवारिक खर्च सहित अन्य खर्चों के लिए संदीप घोष ने फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ने का फैसला किया है और इसके लिए कलकत्ता हाइकोर्ट से अनुमति देने की मांग की है.

संदीप घोष ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका

गुरुवार को संदीप घोष के अधिवक्ता ने हाइकोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की है, जिस पर शुक्रवार को हाइकोर्ट में न्यायाधीश विभाष पटनायक की अवकाशकालीन बेंच पर सुनवाई होने की संभावना है. गौरतलब है कि आरजी कर अस्पताल में आर्थिक भ्रष्टाचार मामले की जांच के दौरान इडी ने संदीप घोष के बैंक खातों के साथ-साथ उनके सभी फिक्स्ड डिपोजिट को भी फ्रीज कर दिया है. इसलिए अदालत से फिक्स्ड डिपोजिट तोड़ने की अनुमति देने की मांग करते हुए संदीप घोष ने यह याचिका दायर की है.

Also Read : Mamata Banerjee : जानें ममता बनर्जी ने उमर को जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेने पर क्या कहा

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version