वामपंथी दलों के चार संगठनों की ब्रिगेड रैली में उमड़ा समर्थकों व कार्यकर्ताओं का हुजूम कोलकाता. वामपंथी दलों के श्रमिक, किसान, खेत-मजूदर व बस्ती विकास यूनियन से संबंधित चार संगठनों की ओर से रविवार को ब्रिगेड रैली आयोजित की गयी, जिसमें काफी तादाद में वामपंथी समर्थकों का हुजूम दिखा. ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आयोजित रैली में 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच द्वारा 20 मई को बुलायी गयी एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया. यह हड़ताल देश में चार श्रम संहिताओं को खत्म करने और मजदूर विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों के खिलाफ है. इस दिन ब्रिगेड मंच से 20 मई की हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान करते हुए माकपा समर्थित श्रमिक संगठन सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) के प्रदेश महासचिव अनादि साहू ने कहा कि मौजूदा श्रमिक वर्ग के हित में हड़ताल को सफल बनाना जरूरी है. उनका आरोप है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के कॉर्पोरेट तुष्टीकरण से सरकारी उद्योग प्रभावित हो रहे हैं. एक तरह से राष्ट्रीय संसाधनों को लूटा जा रहा है. श्रम कानून में संशोधन के नाम पर श्रमिकों के हितों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका पुरजोर विरोध जरूरी है. मौजूदा समय में बंगाल समेत पूरे देश में लोगों का जीवन और जीविका पर संकट है.” उन्होंने आगे यह भी आरोप लगाया कि “भाजपा नीत केंद्र सरकार श्रमिकों के हितों के लिए कोई दिशा नहीं दिखा सकी है. इसके विपरीत देश में गहरा आर्थिक संकट पैदा हो गया है. मोदी सरकार पूंजीपतियों के हित में मजदूरों के हितों पर हमले कर रही है. देश विरोधी आर्थिक नीतियां लागू कर आम जनता को भी बख्शा नहीं जा रहा है. केवल श्रमिक ही नहीं, किसान व आम लोगों के सामाजिक अधिकारों का भी हनन हो रहा है. दूसरी ओर, देश में भयंकर बेरोजगारी और असमानता बढ़ रही है. ऐसे में श्रमिक व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वामपंथी आंदोलन को सफल बनाने की जरूरत है.”
संबंधित खबर
और खबरें