अवैध हॉकरों के खिलाफ न्यू मार्केट इलाके में चलाया गया अभियान

कई अवैध हॉकरों को पुलिस ने हटाया

By SANDIP TIWARI | May 6, 2025 11:20 PM
feature

कई अवैध हॉकरों को पुलिस ने हटाया

कोलकाता. न्यू मार्केट कोलकाता का सबसे बड़ा हॉकिंग जोन है. इस वजह से यहां अवैध हॉकरों की संख्या भी अधिक है. ऐसे में मंगलवार को कोलकाता नगर निगम और टाउन वेंडिंग कमेटी संयुक्त रुप से पुलिस के साथ मिल कर न्यू मार्केट में अभियान चलाया. इस दिन न्यू मार्केट क्षेत्र से अवैध हॉकरों को हटाने के लिए यह अभियान चलाया गया था. ब्लैक टॉप यानी सड़क पर किनारे बैठने वाले सभी हॉकरों को हटने का निर्देश दिया गया. इस दौरान पूरे मार्केट क्षेत्र में माइकिंग कर हॉकरों को ब्लैक टॉप में ना बैठने का सुझाव दिया गया. ऐसे हॉकरों को तत्काल उन सड़क से हटने को कहा गया है. निगम के सचिव स्वपन कुमार कुंडू के नेतृत्व में सोमावर को हॉकरों के खिलाफ इस संयुक्त अभियान को चलाया गया. इस अभियान को हुमायूं पैलेस, चौरंगी रोड, लिंडसे स्ट्रीट सहित न्यू मार्केट के विभिन्न क्षेत्र में चलाया गया. इस अभियान के दौरान कई हॉकरों के साथ पुलिस की गरमागरम बहस भी हुई. हॉकरों की मांग है कि उन्हें टाउन वेंडिंग कमेटी के वैध कागजात रखने के लिए वैकल्पिक स्थान दिया जाये. हालांकि, हॉकरों की शिकायत है कि उन्हें पुनर्वास दिये बिना ही बेदखल किया जा रहा है. उधर, निगम की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि किसी को भी अवैध रूप से ब्लैक टॉप पर बैठने नहीं दिया जा सकता. इस संबंध में टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य शक्तिमान घोष ने शिकायत की कि न्यू मार्केट क्षेत्र में हॉकरों का एक वर्ग है, जो बार-बार कहने पर भी ब्लैक टॉप पर बैठ रहे हैं.

श्री घोष ने कहा कि जल्द ही न्यू मार्केट क्षेत्र में एक बड़ा अभियान चलाया जायेगा. इसी तरह, हॉकर संगठन के नेता शक्ति बनर्जी का आरोप है कि कई हॉकर ब्लैकटॉप पर बैठे हैं. जो कि पूर्णतः अवैध है. उन्होंने कहा कि इसलिए आज संयुक्त अभियान चल रहा है और आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. इस दिन सड़क के ब्लैकटॉप से कई दुकानें हटा दी गयी. इस दिन न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन के ओसी अतिंद्र मंडल सहित भारी पुलिस बल ने अवैध हॉकरों को हटाने के लिए अभियान चलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version