हुगली. श्रीरामपुर महकमा प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर सख्त रुख अपनाये हुए है. इसी कड़ी में एसडीओ शंभुदीप सरकार के निर्देश पर मोटरयान विभाग के निरीक्षकों की एक विशेष टीम ने उत्तरपाड़ा, कोन्नगर, रिसड़ा, श्रीरामपुर, जगन्नाथ घाट और सेवड़ाफुली फेरीघाटों पर अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया. इस बात की जानकारी एक प्रेस बयान में श्रीरामपुर के सूचना और सांस्कृतिक विभाग के अधिकारी अन्वेषा गांगुली ने दी. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि फेरीघाटों पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन हो रहा है या नहीं. टीम ने घाटों पर मौजूद लीजधारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि यात्रियों के साथ व्यवहार मर्यादित और सहयोगात्मक हो और उनकी सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाये. इस संबंध में श्रीरामपुर के एसडीओ शंभुदीप सरकार ने कहा : प्रशासन आम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर प्रतिबद्ध है, इसलिए इस तरह के निरीक्षण पूरे साल जारी रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें