कसबा कांड के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस व सीबीआइ पर साधा निशाना
कोलकाता में विधि महाविद्यालय की एक छात्रा से कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर पुलिस मुख्यालय लालबाजार तक मार्च निकाला.
By BIJAY KUMAR | July 10, 2025 11:16 PM
कोलकाता.
कोलकाता में विधि महाविद्यालय की एक छात्रा से कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर पुलिस मुख्यालय लालबाजार तक मार्च निकाला. हाथों में पोस्टर और नारे लिखीं तख्तियां लेकर प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बहुबाजार में रोक दिया. इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे. इससे वहां यातायात पर असर पड़ा. विरोध जुलूस की अगुवाई कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) दोनों का ‘साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज’ में हुए सामूहिक दुष्कर्म या आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक से दुष्कर्म-हत्या जैसे अपराधों की जांच को लेकर उदासीन रवैया है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘राज्य के कॉलेज अवैध गतिविधियों का अड्डा बन गया है.’ लालबाजार मार्च में शामिल हुए रिसड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ता हुगली. महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और कानून-व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को कोलकाता स्थित लालबाजार पुलिस मुख्यालय के लिए मार्च अभियान किया. इस अभियान में प्रदेश के सभी जिलों से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता तिरंगा झंडा लेकर शामिल हुए. रिसड़ा शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से सुरेश तिवारी और ब्रह्मदेव रविदास के नेतृत्व में एक बड़ा जत्था कोलकाता अभियान में हिस्सा लेने गया. नेताओं ने आरोप लगाया कि बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल में महिलाओं पर अत्याचार चरम पर पहुंच चुका है और राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. आये दिन राज्य में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं. सुरेश तिवारी ने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. राज्य की जनता भय और अन्याय के साये में जी रही है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह सरकार के इशारे पर चल रहा है और आम जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है