भाजपा बेटियों की रक्षा करने के बजाय विपक्ष पर साध रही निशाना : तृणमूल

भाजपा शासित ओडिशा के पुरी में बदमाशों द्वारा 15 वर्षीय किशोरी को आग के हवाले करने की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को ‘आपराधिक लापरवाही’ करार दिया और भाजपा पर देश की बेटियों की सुरक्षा करने के बजाय विपक्षी दलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया.

By BIJAY KUMAR | July 19, 2025 10:50 PM
an image

कोलकाता.

भाजपा शासित ओडिशा के पुरी में बदमाशों द्वारा 15 वर्षीय किशोरी को आग के हवाले करने की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को ‘आपराधिक लापरवाही’ करार दिया और भाजपा पर देश की बेटियों की सुरक्षा करने के बजाय विपक्षी दलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. पुरी के बयाबर गांव में अज्ञात युवकों द्वारा किशोरी को आग के हवाले करने के बाद वह करीब 70 प्रतिशत तक जल गयी है.

राज्य की मंत्री व तृणमूल नेता डॉ शशि पांजा ने घटना की निंदा करते हुए कहा : पुरी में नाबालिग के शरीर में आग लगा दी गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ की बात कही है, लेकिन भाजपा शासित प्रदेश में ‘बेटी जलाओ’ की हालत है. ओडिशा सरकार का यह ‘सुशासन’ का उदाहरण है, न कि ‘कुशासन’ का. अब राष्ट्रीय महिला आयोग व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग कहां है? वे क्या किसी घटना होने पर केवल गैर-भाजपा शासित राज्यों में जांच के लिए पहुंचते हैं? भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं, लड़कियों व बच्चों पर होने वाले आपराधिक मामलों के बाद वे वहां का दौरा क्यों नहीं करते हैं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुर्गापुर में एक जनसभा में राज्य की तृणमूल सरकार पर तीखा हमला बोला था और उस पर हिंसा, भ्रष्टाचार और असुरक्षा का माहौल बनाने का आरोप लगाया था, जिसने राज्य को महिलाओं के लिए खतरनाक जगह बना दिया है. मोदी ने राज्य में महिला सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की थी. इस दौरान प्रधानमंत्री ने पिछले साल यहां के आरजी कर अस्पताल में एक चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किये जाने की घटना तथा हाल ही में कोलकाता स्थित ‘लॉ कॉलेज’ में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version