अब काॅलेज के यूनियन रूम में विवाह रचाये जाने का आरोप
कसबा स्थित लॉ कॉलेज में एक छात्रा से दुष्कर्म के बाद छात्र यूनियन से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं और यूनियन रूम में होने वाली गतिविधियों पर सवाल उठने लगे हैं. विवादित कुछ घटनाओं को लेकर लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो व तस्वीरें पोस्ट भी किये गये हैं.
By BIJAY KUMAR | July 9, 2025 11:28 PM
कोलकाता.
कसबा स्थित लॉ कॉलेज में एक छात्रा से दुष्कर्म के बाद छात्र यूनियन से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं और यूनियन रूम में होने वाली गतिविधियों पर सवाल उठने लगे हैं. विवादित कुछ घटनाओं को लेकर लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो व तस्वीरें पोस्ट भी किये गये हैं.
गायेन ने कॉलेज के अंदर शादी करने से इनकार किया है. उसका कहना है कि युवती से बाहर शादी करने के बाद, वह कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ दोस्तों के अनुरोध पर वहां गया था. मोबाइल पर कुछ तस्वीरें लेने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ वहां से चला गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है