पुलिसकर्मियों पर हमला करनेवाला बांग्लादेशी घुसपैठिया पर मामला दर्ज

नॉर्थ पोर्ट थानाक्षेत्र स्थित स्ट्रैंड रोड में दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपी मोहम्मद सुल्तान शेख उर्फ बिपुल मंडल (32) बांग्लादेशी नागरिक निकला.

By GANESH MAHTO | June 11, 2025 1:17 AM
an image

2006 में बांग्लादेश से अवैध तरीके से सीमा पार कर आ गया था कोलकाता

चाकू से पुलिसकर्मियों पर हमला

नॉर्थ पोर्ट थाना क्षेत्र में स्ट्रैंड रोड के पास जब पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी लेनी चाही, तो उसने अचानक चाकू निकाल कर हमला कर दिया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया और कोर्ट के आदेश पर 11 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

फर्जी दस्तावेज जब्त

उसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया गया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार के अनुसार, सुल्तान पिछले कई वर्षों से मल्लिक घाट फूल बाजार के पास लोगों की नजरों से बचकर रह रहा था और फूल बेचने के बहाने अपने आपराधिक इरादों को अंजाम देता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version