हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी के घर से नकदी “17 लाख बरामद

गिरफ्तार आरोपी मोहंत दास के घर पर रविवार रात तलाशी के दौरान कैश 17 लाख रुपये और लाखों के गहने बरामद किये गये.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 15, 2025 1:22 AM
an image

छापेमारी कर तलाशी में दो वाहन बरामद

पांच मार्च को गोली मारकर व्यवसायी की हत्या कर जैकेट लेकर फरार हो गये थे हत्यारे

संवाददाता, बशीरहाट

स्वरूपनगर थाना के दत्तापाड़ा इलाके में हाल ही में इसारुल मंडल नामक एक व्यक्ति की बाइक से पीछा कर गोली मारकर हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहंत दास के घर पर रविवार रात तलाशी के दौरान कैश 17 लाख रुपये और लाखों के गहने बरामद किये गये. साथ ही पुलिस ने एक चार पहिया वाहन और एक बाइक बरामद किया है. हाल ही में गत पांच मार्च को स्वरूपनगर के दत्तापाड़ा इलाके में सुबह सात बजे हकीमपुर के तराली निवासी इसारुल मंडल नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद बदमाशों ने उसके पहने हुए जैकेट को उतार लेकर भागे थे. शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच की और बशीरहाट से मोहंत दास नामक एक बदमाश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. रविवार रात उनके घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने 17 लाख रुपये, एक चार पहिया वाहन और एक दो पहिया वाहन तथा कुछ सोने के आभूषण बरामद किये. स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने इस मामले में कई बदमाशों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. रविवार को स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने बशीरहाट थाने के शकचुरा इलाके से एक अन्य आरोपी गौतम घोष को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें बशीरहाट कोर्ट में पेश कर दस दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, मोहंत बशीरहाट नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 का निवासी है. रविवार रात बशीरहाट और स्वरूपनगर थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर में महंत दास नामक उक्त बदमाश के घर पर तलाशी ली, जहां से 17 लाख रुपये, एक चार पहिया वाहन और एक मोटरसाइकिल के साथ-साथ कई सोने के आभूषण बरामद किये गये हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version