Kolkata Doctor Murder Case: एक्शन में CBI, 5 डॉक्टरों से की पूछताछ
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ शर्मसार करने वाली घटना को लेकर सीबीआई की विशेष क्राइम ब्रांच टीम ने गुरुवार को 5 डॉक्टरों को समन देकर पुछताछ के लिए बुलाया था.
By Kunal Kishore | August 15, 2024 7:08 PM
Kolkata Doctor murder case : कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले में सीबीआई की टीम एक्शन में आ गई है. सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 5 डॉक्टरों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई की टीम ने घटना की छानबीन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर की महिला अधिकारी को भी नियुक्त किया है.
RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | CBI Special Crime Branch Kolkata summoned 5 Doctors today for interrogation in connection with the case.
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | Abhijit Mondal, Officer-in-charge of Tala Police Station, Kolkata Police arrives at CBI Special Crime Branch office in Kolkata.
RG Kar Medical College and Hospital comes under the jurisdiction of Tala police… pic.twitter.com/Wk4MljHBLe
सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने जूनियर डॉक्टर हत्या मामले में 5 डॉक्टरों को समन देकर पुछताछ के लिए बुलाया था. इस दौरान उनसे केस से जुड़े कई मामले के बारे में पूछताछ हो रही है. इस मामले में सीबीआई कोलकाता पुलिस के अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने ताला पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी अभिजीत मंडल को भी सीबीआई के कोलकाता ऑफिस बुलाया है. बता दें आरजी कर अस्पताल ताला पुलिस स्टेशन अंतर्गत आता है.