केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे उत्तरपाड़ा के माखला इलाके में बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित ””एक भारतीय, श्रेष्ठ भारत”” कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा किया था, उसी प्रकार पूर्णम कुमार साव की भी रिहाई संभव है.
उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक कांग्रेस और राजद के शासन में बिहार पिछड़ गया था, लेकिन 2005 से जब नीतीश कुमार ने भाजपा के सहयोग से सरकार बनायी, तब से बिहार में विकास की नयी इबारत लिखी जा रही है. राज्य में कई हवाईअड्डे चालू हो चुके हैं. बिजली की समस्या समाप्त हो चुकी है. हाइवे बन गये हैं. और हर क्षेत्र में प्रगति देखी जा रही है.
कार्यक्रम में श्रीरामपुर सांगठनिक जिला के अध्यक्ष सुमन घोष, विधायक विमान घोष, सुशांत घोष, पंकज राय, पार्षद शशि सिंह झा, मनोज साव, विवेक सोनकर, विनय चंद्रवंशी, कार्तिक साव सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे.
बिहार से निकल रहे उत्कृष्ट डॉक्टर, इंजीनियर व वैज्ञानिक
राजद व कांग्रेस के शासनकाल में बिहार का हुआ पतन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है