30 वर्ष पूरे होने पर हावड़ा मंडल में मना जश्न

आज भी, 30 वर्षों के बाद, यह ट्रेन उत्तर-पूर्व भारत के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण जीवन रेखा बनी हुई है.

By GANESH MAHTO | July 8, 2025 1:38 AM
feature

6 जुलाई 1995 को आईसीएफ कोच के साथ शुरू हुआ था सराईघाट का सफर

हावड़ा स्टेशन पर मना जश्न

सराईघाट एक्सप्रेस के 30 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को हावड़ा स्टेशन के सॉर्टिंग यार्ड कोचिंग कॉम्प्लेक्स में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ट्रेन में ड्यूटी करने वाले रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किये. हावड़ा मंडल के डीआरएम संजीव कुमार ने सभी रेल कर्मचारियों को बधाई दी और सराईघाट एक्सप्रेस की ऐतिहासिक यात्रा को याद किया.

तीन दशकों में बड़े बदलाव

कार्यक्रम में अधिकारी और कर्मचारी हुए शामिल

वर्षगांठ के मौके पर सॉर्टिंग यार्ड कोचिंग कॉम्प्लेक्स में सराईघाट एक्सप्रेस के डिब्बों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इस समारोह में सीनियर डीएमई (छत्तीसगढ़ और टीएस), सीनियर डीएमई (इंजीनियरिंग और फ्रेट) समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और रेल कर्मचारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version