घाटाल मास्टर प्लान के लिए केंद्र ने नहीं दिया फंड : ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में फिर केंद्र सरकार पर बंगाल की उपेक्षा का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि घाटाल मास्टर प्लान के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई मदद नहीं की जा रही है.
By AKHILESH KUMAR SINGH | June 25, 2025 1:24 AM
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में फिर केंद्र सरकार पर बंगाल की उपेक्षा का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि घाटाल मास्टर प्लान के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई मदद नहीं की जा रही है. राज्य सरकार ने घाटाल मास्टर प्लान के लिए 1500 करोड़ रुपये की योजना बनायी है, जिसमें से 500 करोड़ रुपये आवंटित किये जा चुके हैं. योजना पर काम भी शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन-चार वर्षों में योजना का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद पश्चिम मेदिनीपुर जिले की बाढ़ की समस्या का स्थायी रूप से समाधान हो जायेगा.
घाटाल मास्टर प्लान को लेकर भ्रामक दावे कर रहीं सीएम : वहीं, भाजपा विधायक हिरण्मय चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार फिर “घाटाल मास्टर प्लान” को लेकर भ्रामक दावे किये हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि घाटाल मास्टर प्लान के लिए केंद्र सरकार ने फंड आवंटन की मंजूरी दी है, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण योजना अधर में अटका हुआ है. उन्होंने बताया कि 30 जून 2022 को भारत के जल शक्ति मंत्रालय ने एक स्पष्ट पत्र में बताया था कि केंद्र ने घाटाल मास्टर प्लान के प्रथम चरण के कार्य के लिए 1238.95 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है