दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश के आसार

गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं

By GANESH MAHTO | June 4, 2025 12:17 AM
an image

कोलकाता. अगले कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी व छिटपुट बारिश साथ दिखेगी. मंगलवार को अलीपुर मौसम कार्यालय ने इसकी जानकारी दी. चक्रवात के कारण बीच-बीच में दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में बारिश होगी, लेकिन गर्मी से निजात मिलने की संभावना कम है. विभाग ने बताया कि कुछ जिलों में लू की चेतावनी भी दी गयी है. गर्मी से लोगों को सतर्क रहने का परामर्श भी विभाग ने दिया है.

मौसम विभाग ने बताया कि पूर्व बिहार के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है. इसके प्रभाव से ही गुरुवार तक गरज के साथ बारिश के आसार बने रहेंगे. साथ ही शुष्क पश्चिमी हवा के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में लू जैसे हालात बन सकते हैं. मंगलवार को कोलकाता सहित कई जिलों में गर्मी से लोग परेशान रहे. आर्द्रता की मात्रा बढ़ने से उमस बढ़ गयी. बुधवार को भी कोलकाता सहित कई जिलों में यही स्थिति बनी रहेगी. दक्षिण 24 परगना व पश्चिम मेदिनीपुर के कुछ हिस्से में लू की चेतावनी दी गयी है. विभाग ने बताया कि कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, झारग्राम, पूर्व मेदिनीपुर में गर्मी से परेशानी बढ़ेगी. वहीं मुर्शिदाबाद, नदिया, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, उत्तर व दक्षिण 24 परगना में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने का भी पूर्वानुमान है. बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया में बारिश के साथ 50 किमी रफ्तार से हवा भी चल सकती है. गुरुवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. लेकिन जिले में सभी जगह बारिश नहीं होगी. कोलकाता, झारग्राम, हावड़ा, हुगली, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना में 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है. उत्तर बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version