तृणमूल के सांगठनिक स्तर में जल्द बदलाव की संभावना

तैयारी विपक्षी दलों के अलावा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी शुरू कर दी है

By SANDIP TIWARI | May 8, 2025 10:46 PM
feature

कोलकाता. अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होनेवाला है, जिसकी तैयारी विपक्षी दलों के अलावा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी शुरू कर दी है. चुनाव से पहले तृणमूल में सांगठनिक स्तर में फेरबदल का संकेत पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी गत कई कार्यक्रमों में पहले ही दे चुके हैं. सूत्रों की मानें, तो यह बदलाव इसी महीने यानी मई में हो सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर पार्टी की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है. बताया जा रहा है कि इस बार सांगठनिक स्तर में जो फेरबदल होगा, वह पार्टी के नेताओं के कार्यों व प्रदर्शन पर आधारित होगा. फेरबदल को लेकर तैयार मसौदा श्री बनर्जी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी ने तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पहले ही सौंप चुके हैं. गत 27 फरवरी को नेताजी इंडोर स्टेडियम में सांसद श्री बनर्जी ने यह भी घोषणा की थी कि फेरबदल शीघ्र ही होने वाला है. डायमंड हार्बर के सांसद ने वर्चुअल मीटिंग के जरिये नेताओं को यह भी समझाया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों और प्रदर्शन के आधार पर बदलाव होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version