आज से आठ अगस्त तक सुबह ट्रैफिक में बदलाव

15 अगस्त को रेड रोड पर होनेवाली 79वें स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल के चलते पांच से आठ अगस्त तक मैदान और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक सेवा आंशिक रूप से बाधित रहेगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 5, 2025 2:27 AM
an image

कोलकाता. 15 अगस्त को रेड रोड पर होनेवाली 79वें स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल के चलते पांच से आठ अगस्त तक मैदान और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक सेवा आंशिक रूप से बाधित रहेगी. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

पुलिस के मुताबिक, हर दिन सुबह पांच बजे से रिहर्सल खत्म होने तक (संभावित रूप से सुबह 8:30 बजे तक) रेड रोड और उससे सटे मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इस दौरान कोलकाता के मैदान और आसपास के इलाकों में रेड रोड, कैसुरीना एवेन्यू, खिदरपुर रोड (उत्तर की ओर जाने वाले वाहन), हॉस्पिटल रोड (आवश्यकतानुसार), लवर्स लेन (आवश्यकतानुसार), प्लासी गेट रोड (आवश्यकतानुसार), किंग्सवे (आवश्यकतानुसार) सड़कों पर आगामी आठ अगस्त तक जनता के हित में आवश्यकतानुसार ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन सड़कों के आसपास के रास्तों के अलावा फीडर रोड से वाहनों के मार्ग को परिवर्तित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version