दिव्यांग युवती से छेड़खानी के आरोप में युवक अरेस्ट

बालीगंज थाना क्षेत्र में स्थित मैडक्स स्क्वायर की घटना

By SANDIP TIWARI | July 20, 2025 11:21 PM
an image

बालीगंज थाना क्षेत्र में स्थित मैडक्स स्क्वायर की घटना

कोलकाता. मानसिक तौर पर दिव्यांग एक युवती के साथ पार्क में छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की घटना हुई है. हालांकि वह बोल नहीं सकती, इसके कारण पीड़िता ने अपने हाव-भाव से इसका विरोध किया. घटना दक्षिण कोलकाता के मैडॉक्स स्क्वायर पार्क की है. छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की घटना के कारण वहां कुछ समय के लिए अराजकता की स्थिति व्याप्त रही. आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर भागने से पहले बालीगंज थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जयंत साधु खां बताया गया है. बताया गया कि बोलने में असक्षम युवती अपने घर से निकलने के बाद दोपहर में पार्क घूमने गयी थी, इसी बीच युवक उस मैदान में आया. आरोप है कि भ्रमण के दौरान उसने युवती को देखा. अन्य यात्रियों को शुरुआत में लगा कि वे दोनों एक-दूसरे को जानते हैं. हालांकि युवती लगातार युवक की हरकतों से बचने की कोशिश कर रही थी. आरोप है कि युवक का व्यवहार यौन उत्पीड़न जैसा था. युवती के अन्य लोगों को देखकर अजीब तरह के इशारे करते देख कई लोग इकट्ठा हो गये और युवक को घेर लिया. इसके बाद युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version