ऑनलाइन निवेश का लालच देकर ठग लिये 64 लाख, दो आरोपी गिरफ्तार

इस जाल में फंसकर शिकायतकर्ता ने आरोपियों के कागजी तौर पर सक्रिय कंपनी में 64 लाख 62 हजार रुपये का निवेश कर दिया.

By GANESH MAHTO | July 31, 2025 1:19 AM
an image

अदालत ने दोनों ठगों को 12 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा कोलकाता. ऑनलाइन निवेश करने पर अधिक रिटर्न मिलने का वादा कर एक निवेशक से 64 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में लालबाजार के एंटी साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मंगलवार को राकेश सिंह और अंकित गोयनका नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों ने कथित तौर पर एक प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर एक फर्जी वाट्सएप अकाउंट बनाया. इसके बाद शिकायतकर्ता को ऑनलाइन निवेश करने पर अधिक रिटर्न मिलने का लालच दिया. इस जाल में फंसकर शिकायतकर्ता ने आरोपियों के कागजी तौर पर सक्रिय कंपनी में 64 लाख 62 हजार रुपये का निवेश कर दिया. बाद में कोई रिटर्न नहीं मिलने पर उन्होंने लालबाजार साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी. जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को चिह्नित कर जोड़ाबागान और दमदम से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 12 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version