1.53 करोड़ की ठगी पकड़ा गया आरोपी

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 1.53 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में विधाननगर साइबर क्राइम पुलिस ने गुजरात से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम हर्षिक मुकेशभाई पटेल (26) है, जो अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके का निवासी है.

By BIJAY KUMAR | July 12, 2025 11:21 PM
an image

कोलकाता.

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 1.53 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में विधाननगर साइबर क्राइम पुलिस ने गुजरात से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम हर्षिक मुकेशभाई पटेल (26) है, जो अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके का निवासी है. विधाननगर साइबर थाने की टीम ने चांदखेड़ा थाने के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर गांधीनगर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कोलकाता लाया जा रहा है.

बैंक खातों व एटीएम ट्रांजेक्शन से मिला सुराग : जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठगी की गयी रकम कई बैंक खातों में ट्रांसफर की गयी, जिनमें से एक खाता हर्षिक पटेल का था. इस खाते से एटीएम के जरिये पैसे निकाले गये थे. इसी आधार पर पुलिस ने गुजरात जाकर आरोपी को जनतानगर इलाके से गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version