कोलकाता. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले शुभांशु शुक्ला व उनकी पूरी टीम को बधाई दी है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि हमारे अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और टीम के अन्य सदस्यों को एक्सिओम मिशन 4 के हिस्से के रूप में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सुरक्षित रूप से पहुंचते देखकर बेहद रोमांचित हूं. टीम के सभी सदस्यों को और विशेष रूप से हमारे अपने शुभांशु को हार्दिक बधाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुभांशु शुक्ला आइएसएस पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं, यह उनके लिए अविश्वसनीय उपलब्धि है. साथ ही यह हमारे लिए भी गर्व की बात है. सीएम ने आगे कहा कि उनका मिशन न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारत के अंतरिक्ष विज्ञान प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
संबंधित खबर
और खबरें