प्रवासी परिवार के उत्पीड़न को लेकर बरसीं मुख्यमंत्री, कहा- वे देश को कहां ले जा रहे हैं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर रविवार को देश में बंगालियों पर ‘भाषाई आतंक’ का शासन चलाने का आरोप दोहराया और दावा किया कि दिल्ली में पुलिस ने एक प्रवासी परिवार के सदस्यों की पिटाई की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 28, 2025 1:26 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर रविवार को देश में बंगालियों पर ‘भाषाई आतंक’ का शासन चलाने का आरोप दोहराया और दावा किया कि दिल्ली में पुलिस ने एक प्रवासी परिवार के सदस्यों की पिटाई की. सुश्री बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया जिसमें मालदा जिले के एक प्रवासी परिवार के एक बच्चे और उसकी मां को राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस द्वारा कथित तौर पर पीटा गया.

सुश्री बनर्जी ने लिखा: भाषा आतंकवाद में एक बच्चा भी नहीं बख्शा जा रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में एक युवक अपने बच्चे के शरीर पर लगी चोट के निशान दिखाते हुए कह रहा है- देखो, उसने मेरे बेटे के साथ क्या किया. पुलिस ने उसे पीटा और उसका सिर फोड़ दिया. वह वीडियो में यह भी शिकायत करता सुनाई दे रहा है कि उनका सारा जरूरी सामान फेंक दिया गया है. वीडियो में युवक की पत्नी भी दिखाई दे रही है. युवक अपनी पत्नी को दिखाते हुए कह रहा है, उसे बहुत बुरी तरह पीटा गया. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

मुख्यमंत्री ने इस वीडियो को पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- घातक आतंकवाद. देखिए, दिल्ली पुलिस ने मालदा के चांचल के एक प्रवासी परिवार के बच्चे और मां को कितनी बेरहमी से पीटा है.

उन्होंने आगे कहा: देखिए, बंगालियों के खिलाफ भाजपा के भाषाई आतंकवाद में एक बच्चा भी नहीं बख्शा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने सवाल कर कहा: वे देश को कहां ले जा रहे हैं?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version