पुलिस आयुक्त के अंगरक्षक ने एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा
लिस आयुक्त मनोज वर्मा के अंगरक्षक लक्ष्मीकांत मंडल ने सोमवार सुबह माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया. पश्चिम बंगाल पुलिस के कांस्टेबल लक्ष्मीकांत ने यह उपलब्धि एक अन्य भारतीय महिला और नेपाल की एक दृष्टिबाधित महिला के साथ हासिल की.
By BIJAY KUMAR | May 19, 2025 10:42 PM
कोलकाता.
पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के अंगरक्षक लक्ष्मीकांत मंडल ने सोमवार सुबह माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया. पश्चिम बंगाल पुलिस के कांस्टेबल लक्ष्मीकांत ने यह उपलब्धि एक अन्य भारतीय महिला और नेपाल की एक दृष्टिबाधित महिला के साथ हासिल की. राज्य सशस्त्र पुलिस की तीसरी बटालियन में तैनात लक्ष्मीकांत मंडल वर्तमान में कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के निजी सुरक्षा गार्ड हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ””एक्स”” पर इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल की दृष्टिबाधित छोंजिन आंगमो ने भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से सुबह करीब 8:30 बजे माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचकर पर्वतारोहण के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है