दीघा के जगन्नाथ मंदिर में स्नान यात्रा महोत्सव की धूम
पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर में स्नान यात्रा महोत्सव शुरू हो गया है. इसमें शामिल होने के लिए हजारों भक्त भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा के स्नान अनुष्ठान को देखने के लिए मंदिर पहुंचे. सुबह मंदिर के गर्भगृह से भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा को एक-एक करके स्नान के लिए मंडप लाया गया. मंदिर के दायीं ओर बने विशेष स्नान मंच पर देवताओं को 108 पवित्र तीर्थों के जल, पंच-अमृत, फलों के रस और अन्य पवित्र पदार्थों से स्नान कराया गया.
By BIJAY KUMAR | June 11, 2025 11:22 PM
कोलकाता.
पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर में स्नान यात्रा महोत्सव शुरू हो गया है. इसमें शामिल होने के लिए हजारों भक्त भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा के स्नान अनुष्ठान को देखने के लिए मंदिर पहुंचे. सुबह मंदिर के गर्भगृह से भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा को एक-एक करके स्नान के लिए मंडप लाया गया. मंदिर के दायीं ओर बने विशेष स्नान मंच पर देवताओं को 108 पवित्र तीर्थों के जल, पंच-अमृत, फलों के रस और अन्य पवित्र पदार्थों से स्नान कराया गया. स्नान के बाद देवताओं को भोग अर्पित किया गया.
रथ यात्रा उत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक आज
वहीं, रथ यात्रा उत्सव के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करने जा रही हैं. बैठक गुरुवार शाम नबान्न सभागार में होगी. बैठक में मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत, डीजीपी राजीव कुमार, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती, कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है