”आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान” कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव ने की जिलाधिकारियों के साथ बैठक
पश्चिम बंगाल सरकार के ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कार्यक्रम की शुरुआत इस महीने की दो तारीख से हुई है.
By SANDIP TIWARI | August 5, 2025 11:18 PM
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार के ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कार्यक्रम की शुरुआत इस महीने की दो तारीख से हुई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे सफल बनाने के लिए राज्य के सभी उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया है. इस कार्यक्रम की महत्ता के मद्देनजर मुख्य सचिव मनोज पंत ने मंगलवार सुबह सभी जिला मजिस्ट्रेटों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. मुख्य सचिव ने ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तीन मुख्य निर्देश दिये हैं. सबसे पहले, इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को व्यापक और प्रभावी बनाया जाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जागरूक हो सकें.
दूसरे, कार्यक्रम के दौरान संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी, ताकि लोगों की समस्याओं का सही समय पर समाधान हो सके. तीसरे, कार्यक्रम के लिए ऐसे स्थल चुने जाएं जो लोगों के लिए सुलभ और सुविधाजनक हों, ताकि वे आसानी से वहां पहुंचकर अपने मुद्दे उठा सकें.
मुख्य सचिव ने सोमवार की शाम नबान्न में पत्रकार वार्ता में बताया था कि अब तक इस योजना के तहत लगाये गये कैंपों में 2.15 लाख से अधिक लोग हिस्सा ले चुके हैं. इसी के चलते मंगलवार सुबह उन्होंने जिला मजिस्ट्रेटों को अपनी गतिविधियां बढ़ाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है