अस्पताल में बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत, जबरन सीटी स्कैन कराने का आरोप

राज्य में चिकित्सकीय लापरवाही का एक और गंभीर मामला सामने आया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 6, 2025 1:12 AM
an image

प्रतिनिधि, कल्याणी.

राज्य में चिकित्सकीय लापरवाही का एक और गंभीर मामला सामने आया है. कल्याणी स्थित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल (जेएनएम) अस्पताल में चार वर्षीय एक बच्चे की मौत ने हड़कंप मचा दिया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों और नर्सों ने जबरन सीटी स्कैन कराया, जिसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ती गयी और अंततः उसकी मौत हो गयी.

हरिणघाटा निवासी बच्चे को मंगलवार को सिरदर्द और उल्टी की शिकायत के बाद जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद बुधवार को सीटी स्कैन कराया, जिसमें सिर में तरल पदार्थ होने की बात सामने आयी. इसके बाद एमआरआइ की सलाह दी गयी और कहा गया कि बच्चे की हालत बेहतर है, इसलिए थोड़ी स्थिरता के बाद एमआरआइ किया जायेगा.

परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार रात जूनियर डॉक्टरों और नर्सों ने अचानक दोबारा सीटी स्कैन की बात कही और दबाव डालते हुए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिये. बच्चे को बेहोश कर स्कैन किया गया, जिसके बाद वह होश में नहीं आया. ऑक्सीजन और सेलाइन देने के बाद भी सुधार नहीं हुआ और शनिवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया.

घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. कल्याणी थाना पुलिस ने डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version