टीएमसीपी के फ्लेक्स व झंडे हटाने पर हुआ विवाद

नदिया जिले के शांतिपुर स्थित फुलिया भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के सामने तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) द्वारा लगाये गये पार्टी के फ्लेक्स और झंडे हटाये जाने को लेकर विवाद गहरा गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 5, 2025 1:36 AM
an image

कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर स्थित फुलिया भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के सामने तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) द्वारा लगाये गये पार्टी के फ्लेक्स और झंडे हटाये जाने को लेकर विवाद गहरा गया है. छात्र संगठन ने आरोप लगाया है कि संस्थान प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने फ्लेक्स और झंडे हटवा दिये. इस घटना के विरोध में सोमवार को शांतिपुर ब्लॉक टाउन में तृणमूल छात्र परिषद की ओर से एक विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें जिला नेतृत्व समेत कई छात्र नेता शामिल हुए. टीएमसीपी के जिला नेता आकाश दास ने कहा कि छात्र संगठन के शांतिपूर्ण कार्यक्रम में बार-बार राजनीतिक हस्तक्षेप हो रहा है. हम इसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे हैं. संस्थान प्रशासन और स्थानीय भाजपा की भूमिका सवालों के घेरे में है. हम मांग करते हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. वहीं , भाजपा की ओर से इस आरोप को सिरे से खारिज किया गया है. पार्टी का कहना है कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, तृणमूल कांग्रेस की जमीन खिसकती जा रही है. इसलिए वह भाजपा को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप गढ़ रही है.

फिलहाल संस्थान प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version