चितरंजन आरपीएफ ने चोरी के आरोप में छह को दबोचा

चितरंजन आरपीएफ और चितरंजन थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चोरी की हुई लाखों रुपये के सामान को जब्त करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 22, 2025 1:19 AM
an image

चोरी हुआ सामान भी बरामद

कोलकाता. चितरंजन आरपीएफ और चितरंजन थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चोरी की हुई लाखों रुपये के सामान को जब्त करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम अमन राय, दिनेश दास, दीपक शॉ, नारायण रजक, सुरेंद्र हरि और पवन दास है. ये सभी झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, चितरंजन के सनसेट एवेन्यू में रेलवे की जमीन पर पानी की टंकी बन रही थी. 15 जून को साइट पर रखे कीमती सामान की चोरी हो गयी.

घटना की शिकायत दर्ज होते ही आइजी सत्यप्रकाश ने आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की. इस टीम में एएसआइ सुधीर कुमार, अजीत चौधरी, विपिन कुमार, एसपी सिंह, सन्नी यादव, सरोज कुमार व सुरेश दास को शामिल किया गया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चित्तरंजन बस स्टैंड में छापेमारी करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि चोरी हुए सामान की बरामदगी हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version