कसबा थाने के बाहर वामपंथी स्टूडेंट्स व पुलिस में झड़प

कसबा स्थित लॉ कॉलेज परिसर में छात्रा से गैंगरेप के विरोध में कसबा थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे वामपंथी छात्र संगठन एसएफआइ और युवा संगठन डीवाइएफआइ के सदस्यों तथा पुलिस के बीच झड़प हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 28, 2025 1:52 AM
feature

संवाददाता, कोलकाता

कसबा स्थित लॉ कॉलेज परिसर में छात्रा से गैंगरेप के विरोध में कसबा थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे वामपंथी छात्र संगठन एसएफआइ और युवा संगठन डीवाइएफआइ के सदस्यों तथा पुलिस के बीच झड़प हो गयी. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

इस झड़प में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, यादवपुर डिविजन की डिप्टी कमिश्नर बिदिशा कालिता दासगुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस टीम ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने की कोशिश की, जिस पर वे पुलिस से उलझ गये. इसके बाद लाठियां लहराते पुलिस और रैफ के कर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी ने कसबा में राजडांगा मेन रोड पर जाम लगाये प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया और इसी दौरान झड़पें हुईं. प्रदर्शनकारियों को पुलिसकर्मियों के हाथों से डंडे छीनने की कोशिश करते और अपने कुछ साथियों को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का प्रयास करते देखा गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सड़क पर काफी दूर तक उनका पीछा भी किया. इसके बाद, भाजपा युवा मोर्चा ने भी थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version