हावड़ा : नालों की सफाई आज से, जल जमाव से निजात मिलने की उम्मीद

सफाई के दौरान जिन जगहों पर नालों पर अवैध तरीके से दुकान और स्टॉल लगाये गये हैं, उन्हें कुछ घंटे के लिए वहां से हटा दिया जायेगा.

By GANESH MAHTO | June 2, 2025 12:18 AM
an image

शहरवासी ठोस कचरा नालों में न फेंकें : निगम

हावड़ा. माॅनसून आने के बाद भारी बारिश के दौरान शहरवासियों को जल जमाव की समस्या न हो, इसके लिए हावड़ा नगर निगम ने शहर के सभी बड़े नालों की सफाई करने का फैसला लिया है. निगम का यह अभियान सोमवार से शुरू होने जा रहा है. सफाई के दौरान जिन जगहों पर नालों पर अवैध तरीके से दुकान और स्टॉल लगाये गये हैं, उन्हें कुछ घंटे के लिए वहां से हटा दिया जायेगा. अगर दुकान व स्टॉल मालिक इससे इनकार करते हैं, तो पुलिस की मदद ली जायेगी. जानकारी के अनुसार, हावड़ा नगर निगम इलाके में अधिकतर नाले खुले हुए हैं. इन नालों में कचरा फेंके जाने से जल जमाव होता है. प्रत्येक साल बारिश के मौसम में जल जमाव होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. बताया जा रहा है कि नालों से गाद निकाला जायेगा. इस बारे में पूछे जाने पर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि यह सही है कि बारिश के मौसम में जल जमाव एक समस्या है. इसके समाधान के लिए हम हर संभव प्रयास करते हैं. लेकिन नालों में जिस तरह से कचरे का अंबार रहता है, इसके लिए लोग ही जिम्मेवार हैं. लोगों को भी सजग होने की जरूरत है. आखिर ठोस कचरा नाले में क्यों फेंका जाता है. लोगों से अपील है कि वे अपनी आदतें सुधारें और कचरे को वैट में ही फेंकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version