माॅनसून की दस्तक से पहले हावड़ा में नालों की सफाई अधर में

हावड़ा के लोगों का जीना हुआ मुहाल

By SANDIP TIWARI | May 28, 2025 10:57 PM
feature

हावड़ा के लोगों का जीना हुआ मुहालहावड़ा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस साल माॅनसून तय समय से पहले ही राज्य में प्रवेश कर जायेगा. ऐसे में हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) द्वारा हावड़ा के सभी इलाकों में नालों की सफाई का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है. हालांकि अब भी कई ऐसे इलाके हैं, जहां काम अधर में है. सबसे बुरी स्थिति उत्तर हावड़ा की है, जहां पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए अधिकतर सड़कों को खोद दिया गया है. एक महीने से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन अब तक इनकी मरम्मत नहीं हो पायी है. ऐसे में यहां के आम लोगों का जीना मुहाल हो रहा है.

बेलगछिया भगाड़ का काम भी जारी

निगम के इंजीनियरों का कहना है कि बेलगछिया भगाड़ में कूड़े के पहाड़ में हुई धसान के बाद वहां से गुजरने वाले नालों का मुंह बंद हो गया था. इन क्षतिग्रस्त नालों का जीर्णोद्धार चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि माॅनसून से पहले इसे पूरा करना लगभग असंभव है. नतीजतन, इस बार भी माॅनसून के दौरान हावड़ा के लोगों को परेशानी होगी. निगम क्षेत्र में सभी खुले नालों और भूमिगत जल निकासी नहरों की देखभाल निगम करता है. कुछ अन्य बड़े भूमिगत नालों और जल निकासी की देखभाल केएमडीए और सिंचाई विभाग करता है. इन भूमिगत बड़े नालों के माध्यम से बारिश का पानी नदी में जाता है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि माॅनसून को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने करीब तीन महीने पहले शहर की जल निकासी नहरों से गाद निकालने का काम शुरू कर दिया था. बेलगछिया भगाड़ में भूमि धसान के बाद केएमडीए ने कुछ क्षतिग्रस्त भूमिगत नालों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया.

मॉनसून से निबटने का एक्शन प्लान तैयार : डॉ सुजय

इलाके में जमा कचरे की तस्वीर भेजने पर दो घंटे में हो रही सफाई

पानीहाटी : ड्रेनेज सिस्टम मजबूत करने के लिए सात करोड़ की लागत से शुरू हुआ कार्य

बैरकपुर. पानीहाटी नगरपालिका में लंबे समय से जल जमाव की समस्या है. इस समस्या से निजात पाने के लिए बुधवार को पानीहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 29 के खुदीराम पल्ली इलाके में जल निकासी की समस्या दूर करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम मजबूत करने के लिए सात करोड़ रुपये की लागत से कार्य का शुभारंभ किया गया. मौके पर दमदम के सांसद सौगत रॉय, पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष, पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे समेत अन्य उपस्थित थे. नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे ने कहा कि बहुत दिनों से यह समस्या है. 28 और 29 नंबर वार्ड में, कार्य के पूरा होने के बाद, जल निकासी की समस्या दूर हो जायेगी. इस कार्य की लागत सात करोड़ रुपये है. छह माह में काम पूरा हो जाने की संभावना है. इसके तहत पानीहाटी के खुदीराम पल्ली इलाके के जमने वाले जमाव को साजिरहाट नहर में डाला जायेगा. इसके लिए अंडरग्राउंड नाले तैयार किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version