कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस के एक वर्ग के खिलाफ ””गुटबाजी”” का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को उत्तरकन्या में प्रशासनिक बैठक में कहा कि कूचबिहार के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) चंदन दास को काम नहीं करने दिया जा रहा है. इस आशय की बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कानों तक पहुंची थी. बुधवार को मुख्यमंत्री ने उत्तरकन्या में प्रशासनिक बैठक में इस बात को लेकर कूचबिहार के पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य को फटकार लगायी. उन्होंने कहा- चंदन दास मुख्यालय देखते हैं, लेकिन उन्हें कोई काम नहीं दिया जा रहा है. आप लोग आपस में गुट बना रहे हैं. उनको दिनहाटा, शीतलकुची और सीमावर्ती क्षेत्र में काम पर लगायें. दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती जिलों के डीएम और एसपी को इस दिन अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिये. मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती जिलों के सभी पुलिस थानों के आइसी और ओसी को आंख और कान खुले रखकर काम करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि बाहर का कोई भी आतंकी यहां शरण न ले सके.
संबंधित खबर
और खबरें