असफल होने वाले विद्यार्थियों का भी बढ़ाया हौसला
कोलकाता. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्च माध्यमिक वृत्तिमूलक (वोकेशनल) परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है. उन्होंने गुरुवार को एक संदेश जारी कर कहा कि इस सफलता में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक और शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, ‘उच्च माध्यमिक वोकेशनल परीक्षा में पास हुए सभी छात्र-छात्राओं को अभिनंदन और शुभकामनाएं दे रही हूं. आप लोगों के शिक्षकों और अभिभावकों को भी अभिनंदन’. ममता बनर्जी ने उन विद्यार्थियों को भी संबोधित किया जो किसी कारणवश अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि निराश होने की आवश्यकता नहीं है. मेहनत और समर्पण से भविष्य में जरूर सफलता मिलेगी. उन्होंने लिखा ‘जो लोग पास नहीं हुए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. मैं उनसे कहूंगी कि प्रयास करते रहिए. भविष्य में अच्छा रिजल्ट जरूर होगा’. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश के अंत में सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रार्थना की कि उनका आने वाला जीवन सफलता से भरा हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है