बांग्लादेश में सत्यजीत रे का घर तोड़े जाने पर सीएम ने जतायी चिंता
मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में सत्यजीत रे के पुश्तैनी घर को गिराना शुरू कर दिया है.
By AKHILESH KUMAR SINGH | July 16, 2025 1:08 AM
कोलकाता. मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में सत्यजीत रे के पुश्तैनी घर को गिराना शुरू कर दिया है. वहां स्थानीय अखबार ””””द डेली स्टार”””” और ””””प्रथम आलो”””” द्वारा यह खबर प्रकाशित किये जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है.
सोशल मीडिया पर किये गये एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा है- खबर है कि बांग्लादेश के मैमनसिंह शहर में सत्यजीत रे के दादा उपेंद्र किशोर राय चौधरी ((जो स्वयं एक प्रसिद्ध साहित्यकार थे) के पैतृक घर को गिराया जा रहा है. बताया गया है कि तोड़फोड़ का काम शुरू हो गया है. यह ख़बर बेहद दुखद है.
सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि रे परिवार बंगाली संस्कृति के संरक्षकों और वाहकों में से एक है. उपेंद्र किशोर बंगाली पुनर्जागरण के एक स्तंभ हैं. इसलिए मेरा मानना है कि यह घर बंगाल के सांस्कृतिक इतिहास से अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है. मैं बांग्लादेश सरकार और उस देश के सभी नेकदिल लोगों से इस विरासत भवन की रक्षा करने की अपील करती हूं. भारत सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है