सत्यपाल मलिक के निधन पर सीएम ने जताया शोक

कहा : उनमें असहज करने वाला सच बोलने का साहस था

By SANDIP TIWARI | August 5, 2025 10:43 PM
an image

कहा : उनमें असहज करने वाला सच बोलने का साहस था कोलकाता. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सत्यपाल मलिक को एक दुर्लभ राजनीतिक व्यक्ति बताया, जिनमें असहज करने वाला सच बोलने का साहस था. ममता बनर्जी ने कहा कि सत्यपाल मलिक ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में बहादुरी से बात की और पुलवामा हमले के संबंध में ‘कुछ अप्रिय सच्चाई’ बताई. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन से दुखी हूं. वह भारतीय राजनीति में कुछ ऐसे सच बोलकर प्रसिद्ध हुए, जिन्हें कहने का साहस बहुत कम लोग कर पाते हैं. उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सत्यपाल मलिक ने भारतीय किसानों के विरोध प्रदर्शन और पुलवामा हमले से जुड़े कुछ अप्रिय सच के समर्थन में दृढ़ता से बात की. ऐसा साहस हमारी सलामी का हकदार है और मैं आज फिर से उन्हें सलाम करती हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’’ गौरतलब है कि अपने लंबे राजनीतिक जीवन में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहने के अलावा गोवा, बिहार, मेघालय और ओडिशा के राज्यपाल के पदों पर भी रह चुके मलिक का दोपहर में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version