सीमावर्ती क्षेत्रों में नजरदारी बढ़ाने का आदेश
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय नबान्न में बैठक के दौरान राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के आदेश दिये. गुरुवार को नबान्न भवन में महंगाई को लेकर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन को आयात-निर्यात पर भी नजर रखने को कहा. उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से कोई हथियार लेकर प्रवेश नहीं कर पाये, इसकी पूरी निगरानी करनी होगी. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान राज्य पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार और एडीजी दक्षिण बंगाल सिद्धनाथ गुप्ता को इस बारे में सतर्क रहने व निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान आशंका जाहिर करते हुए कि बंगाल में दूसरे राज्य से कोई हथियार लेकर प्रवेश कर सकता है, इसलिए राज्य के सभी एंट्री-एग्जिट प्वाइंट पर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों व पड़ाेसी देशों की सीमाओं पर कड़ी नजर रखनी होगी. किसी को भी हथियार लेकर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं, ताकि मौजूदा हालात में किसी भी तरह से हथियार सीमा में प्रवेश न कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है