बैरकपुर. पिछले तीन दिनों में राज्य में तीन तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की हत्या हो चुकी है. इन सभी हत्याओं में यह खुलासा हुआ है कि तृणमूल के नेताओं की हत्या पार्टी के अन्य नेताओं ने ही की है. इस मुद्दे पर जगदल में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि हत्या का कारण भाग-बंटवारे की लड़ाई है. राज्य भर में दुष्कर्म की कई घटनाएं सामने आयी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के मौजूदा हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें