दूसरी बार पिता बने तेजस्वी, कोलकाता में पत्नी राजश्री ने दिया पुत्र को जन्म
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री से अस्पताल में मुलाकात की, जहां दंपती के दूसरे बच्चे का जन्म हुआ. बनर्जी ने राजद नेता और उनकी पत्नी को बधाई दी. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने इस अवसर पर राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनके पूरे परिवार को भी बधाई दी.
By BIJAY KUMAR | May 27, 2025 11:02 PM
कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री से अस्पताल में मुलाकात की, जहां दंपती के दूसरे बच्चे का जन्म हुआ. बनर्जी ने राजद नेता और उनकी पत्नी को बधाई दी. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने इस अवसर पर राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनके पूरे परिवार को भी बधाई दी.
सीएम ने कहा कि उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद व उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की है. उन्होंने उनका हालचाल पूछा. सभी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा : मां और बच्चे, दोनों को स्वस्थ देखकर बहुत खुशी हुई. मुझे कुछ समय से पता था कि राजश्री कोलकाता में हैं और तेजस्वी ने सोमवार शाम को मुझे बच्चे के आगमन की खबर दी थी. मैंने वादा किया था कि मैं उनसे मिलूंगी और उनसे मुलाकात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है