कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में सोमवार को बांग्लादेश के नवनियुक्त उच्चायुक्त एम रियाज हमीदुल्ला से मुलाकात की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन दोनों की इस बातचीत के दौरान मुख्य सचिव मनोज पंत भी मौजूद थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. सूत्रों ने दावा किया कि बनर्जी और बांग्लादेश उच्चायुक्त के बीच तकरीबन नौ वर्षों में यह पहली बैठक हुई. यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब कुछ दिन पहले ही ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि वह बांग्लादेश सरकार से बात करे और हाल ही में बांग्लादेश के शहजादपुर, सिराजगंज स्थित ऐतिहासिक कचहरी हाउस (जिसे रवींद्र कचहरीबाड़ी के नाम से भी जाना जाता है) में हुई तोड़फोड़ की घटना की जांच कराये. यह भवन टैगोर परिवार का पुश्तैनी घर और राजस्व कार्यालय था.
संबंधित खबर
और खबरें